एक मां अपने बच्चों को सब कुछ सिखाती है। और, कई बार तो बिजनेस खड़ा करने का आइडिया भी दे देती है। आकृति रावल के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनकी मम्मी ने छुपके से कुर्ती खरीदी, जिससे आइडिया लेकर अब लाडली करोड़ों कमा रही है। आकृति का स्टाइल भी किसी हीरोइन जैसा है।

आकृति बिजनेस करने के साथ- साथ स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करने के मामले में भी बहुत आगे हैं। हसीना हर बार कुछ ऐसा पहनी दिखती हैं कि बाकी सबकी चमक फिकी पड़ जाती है। यकीन न हो तो आप खुद ही देख लीजिए आकृति के देसी और सुपर स्टाइलिश लुक्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aakritirawal)
सूट पहनकर दिखाया देसी लुक
स्टाइल मारने में भी नहीं कम
लहंगे में लगीं खूबसूरत
ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर
वेलवेट का कुर्ते में दिखीं दिलकश
स्कर्ट- टॉप में भी दिखीं नंबर- 1
Tags:
lifestyle