मां के आइडिया से करोड़ों का फैशन ब्रांड खड़ा करने वाली आकृति हैं सुपर स्टाइलिश, हर लुक से जीत लेती हैं दिल

 

एक मां अपने बच्चों को सब कुछ सिखाती है। और, कई बार तो बिजनेस खड़ा करने का आइडिया भी दे देती है। आकृति रावल के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनकी मम्मी ने छुपके से कुर्ती खरीदी, जिससे आइडिया लेकर अब लाडली करोड़ों कमा रही है। आकृति का स्टाइल भी किसी हीरोइन जैसा है।

business woman aakriti rawal is super stylish see her looks from dresses to suit and lehenga
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aakritirawal)
हर कंपनी की शुरुआत से पीछे एक दिलचस्प कहानी होती है। कोई एक ऐसा किस्सा होता है, जिससे ब्रांड को शुरू करने का आइडिया मिलता है। आकृति रावल को यह आइडिया मिला उनकी मम्मी से। वो एक इंटरव्यू में बताती हैं कि कोविड के दौरान उनकी मम्मी छुपके से 2-3 कुर्ती लाईं। जिनपर चिकनकारी वर्क हुआ था। और, इन्हीं को देखने के बाद आकृति को 'हाउस को चिकनारी' का आइडिया मिला। जिससे वो अब करोड़ों रुपये कमा रही हैं।

आकृति बिजनेस करने के साथ- साथ स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करने के मामले में भी बहुत आगे हैं। हसीना हर बार कुछ ऐसा पहनी दिखती हैं कि बाकी सबकी चमक फिकी पड़ जाती है। यकीन न हो तो आप खुद ही देख लीजिए आकृति के देसी और सुपर स्टाइलिश लुक्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aakritirawal)

सूट पहनकर दिखाया देसी लुक

सूट पहनकर दिखाया देसी लुक

स्टाइल मारने में भी नहीं कम

स्टाइल मारने में भी नहीं कम

लहंगे में लगीं खूबसूरत

लहंगे में लगीं खूबसूरत

ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

वेलवेट का कुर्ते में दिखीं दिलकश

वेलवेट का कुर्ते में दिखीं दिलकश

स्कर्ट- टॉप में भी दिखीं नंबर- 1

स्कर्ट- टॉप में भी दिखीं नंबर- 1
Previous Post Next Post

Contact Form