कोल्हापुरी चप्पल के डिजाइन चोरी करने के आरोपों पर प्राडा ने दिया जवाब, भारत से कनेक्शन पर बोले - अभी के लिए...

 

बीते कुछ दिनों से कोल्हापुरी चप्पल के बारे में खूब बातें हो रही हैं। पराडा के नए कलेक्शन में इन चप्पलों को देखने के बाद से इंटरनेट पर लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, कुछ इंडियन इस बात से भी खफा हैं कि ब्रांड ने भारत को इसका क्रेडिट क्यों नहीं दिया। और, अब इन्हीं सवालों पर पराडा ने अपना जवाब सामने रख दिया है।

सोशल मीडिया पर लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि प्राडा 1 लाख से भी ज्यादा रुपयों में कोल्हापुरी चप्पल बेच रहा है। फैशन वीक में इन चप्पलों को देखने के बाद से हर कोई कोल्हापुरी चप्पल के बारे में ही तरह- तरह की बातें कर रहा है। और, लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों ब्रांड से भारत की कोल्हापुरी चप्पल लॉन्च कर इंडिया को कोई क्रेडिट नहीं दिया है।


इसके बाद से लोगों ने पराडा को ट्रोल करना शुरू किया। लोगों का कहना है कि भारत की कला से ब्रांड पैसे कमा रहा है। तो क्रेडिट देने में आखिर बुराई क्या है। लेकिन अब पराडा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं ब्रांड ने इस मामले पर क्या कमेंट किया है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Prada)
2
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Prada)



ललित गांधी ने लिखा था प्राडा को पत्र

महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित गांधी ने प्राडा को पत्र लिख साफ किया था कि उनके नए कलेक्शन की चप्पल भारत की कोल्हापुरी चप्पल से मिलती है। और, कोल्हापुरी चप्पल को भारत 2019 में जीआई टैग भी दे चुका है। सालों पुराने कल्चर के साथ कई समुदाय के लोग इस चप्पल को बनाकर अपना घर चलाते हैं। ऐसे में पराडा को अपने कलेक्शन का क्रेडिट भारत को देना चाहिए।
Previous Post Next Post

Contact Form