स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मैच खेला जाता है तो माहौल काफी अलग होता है। दोनों टीमों के फैंस के बीच उत्साह रहता है। विश्व क्रिकेट में इस मैच को पूरी दुनिया नजरें टिका कर देखती है। भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच के खौफनाक मंजर को याद किया है और बताया है कि कैसे उनकी टीम होटलों के कमरे तक कैद हो गई थी।

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को याद किया है। ये मैच अमेरिका में खेला गया था और बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच खेला गया था। भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की थी। रोहित के मैच के पहले जो हालात थे अब उसकी सच्चाई बयां की है।

विज्ञापन हटाएंसिर्फ ₹3 में

यह विडियो भी देखें

'बाहर निकलने को किया था मना'

रोहित ने कहा कि मैच से पहले उनसे कहा गया था कि डर है और उन्हें होटल के बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। रोहित ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान मैच से पहले, हमसे कहा गया था कि खतरा है। कुछ हो रहा था। मैच से दो दिन पहले तक हमें होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। वहां से माहौल बनना शुरू हो गया था। हम अपन कमरे में ही खाना ऑर्डर कर रहे थे। होटल में इतनी भीड़ थी कि चलना मुश्किल था। फैंस, मीडिया हर कोई बाहर था। तब आपको पता चलता है कि ये सिर्फ मैच नहीं है, यहां कुछ अलग होने वाला है।"

उन्होंने कहा, "मैंने कई भारत और पाकिस्तान मैच खेले, मैं अब गिनती भूल चुका है। लेकिन मैच से पहले की वो एनर्जी, वो एहसास। ये हमेशा से काफी कुछ अलग था। इसकी तुलना नहीं की जा सकती।"

बुमराह ने जिताया मैच

इस मैच में मोहम्मद रिजवान भारत की मुसीबत बन गए थे। वह पाकिस्तान को जीत के करीब ले जा रहे थे। तभी कप्तान रोहित ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर बुलाया और उन्होंने रिजवान को पवेलियन भेज दिया। इसके