HighLights
- अदनान सामी ने साल 2016 में छोड़ा था पाकिस्तान
- पाकिस्तान में है करोड़ों की संपत्ति
- सिंगर ने किस वजह से उठाया पाकिस्तान छोड़ने का कदम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी मधुर आवाज और मुझको भी तो लिफ्ट करा दे जैसे हिट गानों के लिए मशहूर अदनान सामी (Adnan Sami) एक समय अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में थे। अदनान इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी। भारत में लगातार कई सालों से काम कर रहे सामी ने 2016 में भारतीय नागरिकता ले ली थी।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से भारत आने के अपने सफर के बारे में बात की। जबकि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे अन्य पाकिस्तानी गायक केवल काम के लिए भारत आए थे, अदनान ने एक साहसिक निर्णय लिया और भारत को अपना घर बना लिया।
यह विडियो भी देखें
विश्वास की वजह से आए भारत
एचटी सिटी से बातचीत में अदनान ने बताया कि भारत आने का उनका कदम आर्थिक कारणों से नहीं था। उन्होंने कहा, "अगर कोई कहता है कि मैं पैसों के लिए भारत आया हूं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं भारत आने पर करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया हूं।" उन्होंने बताया कि वह नई जिंदगी के लिए कोई भी देश चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने दृढ़ विश्वास के कारण भारत को चुना। उन्होंने कहा, "मैं जर्मन, ब्रिटिश, कनाडाई या अमेरिकी नागरिक बन सकता था। मैंने दृढ़ विश्वास के कारण भारत को चुना। और यह ऐसी चीज है जिसे पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर सकता।"

(1).jpg)