बरसात में प्रेग्नेंट महिलाएं गीले कपड़े पहनने जैसी 6 गलतियों से रहें दूर, डॉ अरुण कालरा की खास सलाह

 

मानसून में प्रेग्नेंसी के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। बारिश के मौसम में की गई कुछ आम गलतियां मां और बच्चे दोनों की सेहत पर असर डाल सकती हैं। इस लेख में जानिए वो 6 बड़ी गलतियां जो गर्भवती महिलाओं को नहीं करनी चाहिए।

pregnant women should stay away from mistakes like wearing damp clothes during the rainy season

बारिश का मौसम वैसे तो सुकून और ताजगी लेकर आता है, लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह मौसम थोड़ी अतिरिक्त सतर्कता की मांग करता है। गीली सड़कें, बदलता तापमान, और बैक्टीरियल संक्रमण की संभावनाएं – ये सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान बरती गई छोटी-छोटी लापरवाहियां कभी-कभी गंभीर परिणाम दे सकती हैं।

सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुणा कालरा के मुताबिक मानसून के समय गर्भवती महिलाओं को कुछ चीज़ों से खास परहेज़ करना चाहिए। चाहे बात गीले कपड़े पहनने की हो, बाहर के खाने से परहेज़ करने की, या पैरों को गीला रखने से बचने की — ये सभी बातें मां और शिशु दोनों के लिए अहम होती हैं।

मानसून के दौरान गर्भवती महिलाओं को कौन-सी 6 सामान्य लेकिन खतरनाक गलतियों से बचना चाहिए। साथ ही जानेंगे उनके पीछे की वैज्ञानिक वजह और आसान से बचाव के उपाय भी। क्योंकि एक छोटी सी समझदारी, दो जिंदगियों की सलामती की गारंटी बन सकती है।(Photo credit):Canva



Previous Post Next Post

Contact Form