इजरायल का हमने विरोध किया लेकिन... UAE प्रेसीडेंट के सलाहकार की खामेनेई को खरी-खरी, बताया क्यों नाराज हैं खाड़ी देश

 


Curated By: रिजवान|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribeडॉक्टर अनवर गर्गश साल 2008 से 2021 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मामलों के राज्य मंत्री रहे हैं। फिलहाल वह यूएई के राष्ट्रपति के वरिष्ठ राजनयिक सलाहकार हैं।
Iran qatar news
अनवर मोहम्मद गर्गश और ईरानी नेता अली खामेनेई।
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार अनवर गर्गश ने ईरान से कहा है कि वह खाड़ी देशों के साथ संबंधों में विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए। डॉक्टर अनवर गर्गश का कहना है कि खाड़ी देशों की ओर से इजरायल के विरोध के बावजूद ईरान के कतर में अमेरिकी एयर बेस पर किए गए हमले से तेहरान और अरब दुनिया के बीच दूरी आई है, जिसे खत्म करने की जरूरत है। ऐसे में ईरान को चाहिए कि वह बातचीत और तमाम रास्ते अपनाते हुए भरोसा कायम करने के लिए काम करे।

यूएई के सीनियर डिप्लोमैट अनवर ने एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि खाड़ी देशों ने ईरान पर इजरायल के हमले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। खाड़ी देशों ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तनाव कम करने और बातचीत से चीजों को हल करने पर जोर दिया, जिसमें तेहरान का परमाणु कार्यक्राम का मुद्दा भी शामिल है। इसके बावजूद ईरान ने कतर की संप्रभुता को निशाना बनाया। कतर पर हमले ने सभी अरब देशों को प्रभावित किया है। जब हम युद्ध के पन्ने पलट रहे हैं तो तेहरान को अपने खाड़ी पड़ोसियों के साथ विश्वास बहाली पर जोर देना चाहिए क्योंकि कतर पर ईरानी हमले से भरोसे को चोट पहुंची है।

एकजुटता से रहना हमारा सबक

अनवर गर्गश ने आगे कहा, 'अरब की खाड़ी कई संकटों से गुजरी है। इस क्षेत्र पर आई हर मुश्किल में ये बात साबित हुई है कि हमारी एकजुटता बहुत जरूरी है। बुद्धिमान नेतृत्व के तहत हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। एकजुटता ही हमारे राष्ट्रों की स्थिरता और हमारे लोगों की समृद्धि को बनाए रखती है। इस एकजुटता के साथ हम चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी स्थिति की रक्षा करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह पिछले दिनों का सबसे अहम सबक है।


यूएई की ओर से यह बयान बीते हफ्ते ईरान की ओर से कतर में अल उदेद अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले को लेकर आया है। इजरायल के समर्थन में उतरते हुए अमेरिका ने 22 जून को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम बरसाए थे। इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई के तहत कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं। कतर स्थित अल उदेद पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे हड़ा सैन्य अड्डा है।
Previous Post Next Post

Contact Form