RRB NTPC Undergraduate Exam 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के बाद अभ्यर्थी 12वीं लेवल एग्जाम शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही होने वाली है। ताजा अपडेट देख लें...

जुलाई में होगी RRB NTPC परीक्षा?
आरआरबी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 5 जून से 24 जून तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित हो चुकी है। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वहीं ग्रेजुएट के बाद अंडर ग्रेजुएट परीक्षा जुलाई में होने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि जुलाई के बाद अगस्त, सितंबर और आगे के महीनों में एसएससी की भर्ती परीक्षा की तिथियां शेड्यूल की गई हैं। ऐसे में रेलवे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में भी आमतौर पर आवेदन करते ही हैं।इसीलिए एग्जाम डेट क्लैश ना हो, नजीतन रेलवे एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा जुलाई में ले सकता है। यदि जुलाई में परीक्षा नहीं हुई, तो अन्य भर्तियों के शेड्यूल के मुताबिक इसके होने चांसेज नवंबर में होंगे। नजीतजन संभावित है कि अगले हफ्ते में कभी भी एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल जारी हो सकता है। हालांकि अभी तक आरआरबी की तरफ से अंडर ग्रेजुएट एग्जाम डेट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। लेकिन आप अपनी तैयारी पूरी रखें। इसके अलावा अन्य भर्तियों के फॉर्म भी भरते रहें।आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड कब आएगा?
आरआरबी एनटीपीसी शेड्यूल में 12वीं लेवल परीक्षा की तारीखो की घोषणा की जाएगी। आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप की डिटेल्स आती हैं और 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होते हैं। एडमिट कार्ड अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। समझ लें कैसे-- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- अब Latest Notices सेक्शन में जाएं।
- यहां RRB NTPC Under Graduate 2025 Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
- अब रोल नंबर और पासवर्ड की जानकारी भरकर कैप्चा कोड सब्मिट कर दें।
- आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।
- इसके परीक्षा के लिए डाउनलोड करके रख लें।

Tags:
Education