Konkona Sen Sharma: 'सिर्फ इरफान खान की वजह से कई फिल्मों में किया काम', कोंकणा सेन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

 

Konkona Sen Sharma On Irrfan Khan: कोंकणा सेन शर्मा ने इरफान खान की खूब तारीफ की है। उन्होंने 'लाइफ इन अ मेट्रो' में इरफान के साथ काम किया था।
 

I Worked in many films because Irfan was doing that film says Konkona Sen Sharma
कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कोंकणा सेन शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की अगली कड़ी है। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने इरफान खान के साथ काम किया था। उन्होंने इरफान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में कोंकणा ने इरफान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया है।

Trending Videos
Advertisement: 0:25

कोंकणा इरफान की वजह से काम के लिए राजी होती थीं
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में कोंकणा सेन शर्मा ने बताया कि वह कई फिल्मों में आसानी से इसलिए रोल के लिए राजी हो जाती थीं कि उसमें इरफान खान होते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके सहयोग में उनके कई हैरतअंगेज प्रोजेक्ट शामिल थे।
विज्ञापन

I Worked in many films because Irfan was doing that film says Konkona Sen Sharma
कोंकणा सेन शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम @konkona
2000 के दशक में मशहूर हो रहे थे इरफान
कोंकणा ने बताया कि 2000 के शुरुआती दशक में जब फिल्म इंडस्ट्री में इरफान की पहचान बन गई थी तब उन लोगों ने कई फिल्मों में काम किया। कई बार ऐसा हुआ कि कोई कोंकणा के पास जाता और उनसे कहता कि इस फिल्म में इरफान खान हैं। इसका मतलब यह होता था कि अगर फिल्म में इरफान खान हैं तो जरूर यह फिल्म अच्छी होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan: बेटी की डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे संजय कपूर, भावुक होकर कही ये बात

इरफान और कोंकणा को होती निराशा
हालांकि जब वह सेट पर मिलते तब लगता कि यहां उम्मीद के मुताबिक चीजें नहीं हैं। तब कोंकणा इरफान से कहतीं कि आपने फिल्म को हां कहा इसलिए मैंने भी हां कह दी। इस पर इरफान कहते कि उन्हें नहीं पता था कि इस प्रोजेक्ट में क्या है, बस यूंही हां कह दिया।

कोंकणा ने की इरफान की तारीफ
कोंकणा सेन शर्मा ने बताया कि 'लाइफ इन ए मेट्रो' में बहुत मजा आया। उन्होंने बताया कि इरफान में चीजों को आत्मसात करने की काबिलियत थी। उनके अभिनय में वास्तविकता थी। शूट के दौरान एक बार कुछ गिर गया। इसके बाद इरफान ने जानबूझकर कुछ गिराया। इसी तरह से कोंकणा ने कोई चीज गिराई। इस चीज को निर्देशक अनुराग ने बहुत पसंद किया। 

'मेट्रो इन दिनों' के बारे में
आपको बता दें 'मेट्रो इन दिनों' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान हैं। यह 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है।
विज्ञापन
Previous Post Next Post

Contact Form