Gold Silver Price: पश्चिम एशिया में संघर्ष विराम से सोना-चांदी नरम; सोना 900 रुपये गिरा, चांदी 1000 रुपये टूटी

 

Gold Silver Price: पश्चिम एशिया में संघर्ष विराम से सोना-चांदी नरम; सोना 900 रुपये गिरा, चांदी 1000 रुपये टूटी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 24 Jun 2025 06:10 PM IST
सार

ईरान और इस्राइल के संघर्ष विराम खबरों के बीच सोने का भाव 900 रुपये टूटकर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये घटकर 1,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। 

Gold Price Aaj Ka Sone aur Chandi Ka Bhav Gold and Silver Price news Gold and Silver Price Today
सोने-चांदी का भाव - फोटो : PTI

विस्तार
Follow Us

ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम की उम्मीद से वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की अपील कम होने से सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 900 रुपये टूटकर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 800 रुपये घटकर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये घटकर 1,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टी की है। 

Trending Videos
Advertisement: 4:14


ये भी पढ़ें: SDG: सतत विकास लक्ष्य हासिल करने वाले देशों की वैश्विक रैंकिंग जारी, भारत पहली बार शीर्ष 100 में शामिल
विज्ञापन

 

तनाव की आशंका कम होने से मुनाफावसूली देखी गई

इस बीच, विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 46.05 डॉलर या 1.37 प्रतिशत गिरकर 3,323.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि इस्राइल और ईरान के बीच पूर्ण युद्ध विराम की पुष्टि के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने पर दबाव है। तनाव की आशंका कम होने के कारण निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पर है निवेशकों की नजर 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर करीबी नजर रखे हुए हैं, जो मंगलवार और बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे। इससे ब्याज दरों में कटौती को लेकर भविष्य की नीति के बारे में कोई संकेत मिल सकता है।


विज्ञापन
Previous Post Next Post

Contact Form